team img

शरद गोपीदासजी बागडी

THE MAN OF SELFLESS SERVICE


(M.Com,MBA,ICWA,CA final)
(Portfolio consultant, 3 International,17 National awards for Writing & Social worker, Falicitated by 208 NGO'S Orgnisations)
www.sharadbagdi.com

परिवार :

पिताजी: स्व.गोपीदासजी बागडी, माताजी:स्व.केशरदेवी बागडी, पत्नी: सौ.भारती बागडी(बी.काम), पुत्र: वेदांत बागडी( बी.ई- सोफ्टवेयर इंजीनियर at IT park), बहु:सौ.यशश्री बागडी(MBA), पोती: वेदिका बागडी, पुत्री: सौ. गितीका डागा(CA final), जवाई:शैलेष डागा(C.S), दोईती: मिश्का डागा

team img

व्यवसायिक (Profession) :

team img १९८३-१९९३- *C & F agent for maharashtra of Mysore Cement Ltd (Birla company)*
१९९३-२००० : *C & F agent for Maharashtra of Jaiprakash IND Ltd*
२०००: पोर्टफोलियो कंसल्टेंट, सलाहकार

शरद गोपीदासजी बागडी १९७६ से लियो क्लब, लायंस क्लब, सोहिफ संस्था, माहेश्वरी युवक संघ, नागपुर जेसीस, माहेश्वरी विन्यास, नागपुर सीमेंट चेंबर,श्री बीकानेरी माहेश्वरी पंचायत, नाग विदर्भ चेंबर, आदि अनेकों संस्थाओं के माध्यम से समाज सेवा से जुडे रहे। शरदजी गोपीदासजी बागडी को समाजसेवा, महिला सशक्तीकरण के तहत विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं को ३७० सिलाई मशीन, बेटी बचाव-बेटी पढाओ के तहत जरूरत मंद स्कूली छात्राओं को ३४० से ज्यादा सायकिल वितरण, बुजुर्गो के लिये किये गये विशीष्ठ कार्यो, वृक्षारोपण व सामाजिक मुद्दों पर लेखन, सरलता-सादगी व अन्य विशीष्ठ कार्यो के लिये ३ तीन अंतरराष्ट्रीय, १७ सत्तरह राष्ट्रीय पुरस्कारों व विभीन्न २०८ संस्थाओ से बतौर मुख्य अतिथि संम्मानित। शरदजी बहु प्रतिभा के धनी होते हुये अपने लेखन से भी निष्पक्ष रुप से समाज की अच्छाईयो, बुराईयो, को उजागर करते हुये समाधान भी बताते है। उनके लेख राष्ट्रीय न्युज पेपर, मैगजीन आदि मे छपते रहते है व लोगो द्वारा पंसद किये जाते है। अभी शरदजी का लेख जिसमे आज के समाज/देश की तीन सबसे बडी समस्या बच्चौ की परवरीश, बुजुर्गो की उपेक्षा व बुजुर्गो के मानवाधिकार व तलाक समस्या पर बहुत पसंद किया गया.

यूँ तो अपने लिए सभी जीते हैं, लेकिन दुनिया उन्ही को याद रखती है जो दूसरों के लिए भी जीते हैं । संतरानगरी की एक ऐसी शख्सियत का नाम है शरद बागड़ी, जिन्होंने समाजसेवा के अनेक प्रतिमान स्थापित किए है । मुंबई में २७ दिसम्बर १९५६ को जन्मे शरद बागड़ी स्व. गोपीदासजी बागड़ी व् स्व. केशरदेवी बागड़ी के पुत्र एवं स्व. गोवर्धनदासजी बागड़ी के पौत्र है । उन्होंने एमकॉम, डीबीएम (आई.एम.सी. मुंबई), आई.सी.डब्ल्यू.ए व सी.ए. तक की शिक्षा ग्रहण की । सन १९८३ से २००० तक वे बिड़ला सीमेंट कंपनी एवं जयप्रकाश असोसिएट लिमिटेड में सम्पूर्ण महाराष्ट्र के सी एंड ऍफ़ एजेंट रहे। शरद बागड़ी को बचपन से ही समाजसेवा के प्रति रूचि रही । हर क्षेत्र में अपनी मेहनत, लगन, निश्चय, ईमानदारी, मिलनसार स्वाभाव व अपनी स्पष्टवादिता व् दूरदर्शिता के बल पर उन्होंने सफलता पाई । उनकी कथनी और करनी में कभी फर्क नहीं होता । लोगों से झूठे वादे करना उन्हें कतई पसंद नहीं है ।

जब बहुत हताश हो जाता कोई सहारा नही रहता तो मम्मी सिर पर हाथ फेरते हमेशा कहती..."बाबु तेरे पर ठाकुर जी का आशीर्वाद है , तेरे को भगवान डायरेक्टर देते है ".और यह आशिष अक्षरशह सही हो गया ।बाबुजी हमेशा कहते थे आशा भगवान से रखना, दुनिया से नही शायद यही मम्मी बाबुजी की सीख ने मुझे यहा तक पहुंचाया है।

समाजसेवा

समाजसेवा के प्रति शरद बागड़ी का रुझान देखते ही बनता है । उनके द्वारा समाजसेवा का ही प्रतिफल है कि आज उनके पास अनेक राष्ट्रीय व् अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, प्रमाणपत्र है, जो अनेक प्रसिद्ध संस्थाओं द्वारा उन्हें प्रदत किए गए है । शरद जब कॉलेज में पढ़ते थे, तब से उनकी समाजसेवा को एक पहचान मिली । वक़्त की रफ़्तार के साथ वे नागपुर जेसिस, लियो क्लब, माहेश्वरी युवक संघ, नाग विदर्भ चैम्बर ऑफ कॉमर्स, नागपुर सीमेंट चैम्बर, महाराष्ट्र युथ कांग्रेस जैसी संस्थाओं से जुड़े, तो उनकी समाजसेवा का दायरा और भी बढ़ गया । उनकी शोहरत व प्रसिद्धि को देखते हुए तथा एक सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक और कॉउंसलर होने के कारण जैन, हिन्दू, मुस्लिम, सहित अन्य सभी समाज में उन्हें बड़े सम्मान के साथ मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाता है । शरद बागड़ी महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, रोजगार, स्वछता अभियान, वरिष्ठ नागरिकों के हितार्थ कार्य करने में सदैव कटिबद्ध नजर आते है । team img

विभिन्न २०८ सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक संस्थाओं द्वारा बतौर मुख्य अतिथि सत्कार

जैन वरिष्ठ नागरिक मंडल, नागफेम जेसीस, रोटरी क्लब, सुराज्य दौड महाराष्ट्र ऐथिलेटीक असोशिएशन, डाँ हेडगेवार ब्लड बैंक, लक्ष्मी नगर पोलिस ट्रेनिंग ऐकेडमी, माहेश्वरी पंचायत, लायंस क्लब, मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटी लिमीटेड, अखिल भारतीय जैन महिला मंडल, सुर्योदय इंजीनियरिंग पोलिटिकल कालेज, माहेश्वरी युवा संगठन, देशमुख इंजीनियरिंग पोलिटेकनिक कॉलेज कुही, धरमपेठ महिला कोओपरेटीव बैंक, दारुल इस्लाम मदरसा, पुखराज फानांशियल केपीटल प्रायवेट लि., नेशनल वेब मिडिया, नागपुर मुन्सिपल कार्पोरेशन, अधिमान्यता पत्रकार आयोग नयी दिल्ली, जीरो माईल फाऊण्डेशन, बैंक आँफ बडोदा, भारत विकास परिषद, ज्योति महिला संगठन, समरुपण फाऊंडेशन, क्रीड़ा भारती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महाराष्ट्र आर्य वैश्य समाज, मौहम्मद रफी फैंस असोसियेशन, विश्व खेल न्यूज, जीवन सुरक्षा प्रकल्प, भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक आघाडी, कलादालन फाऊंडेशन, नागपुर युनिवर्सिटी ऐल्युमिनियम असोसिएशन, दक्षिण सेंट्रल कल्चरल सेंटर, प्रयास स्कूल फाँर दिव्यांग, ऐसवीके शिक्षा संस्थान, CREDAI, MAHA-RERA, Builders association, दैनिक खबरों में हमारा शहर-जयपुर, भोपाल न्यूज पेपर,

अंतराष्ट्रीय मंच से ३ तीन पुरस्कार

1) केंद्रिय मंत्रीयो की उपस्थिती मे *संपुर्ण क्रांती पुरस्कार-२०१८,नई दिल्ली* नेशनल म्यूजियम,जनपथ मार्ग,नयी दिल्ली मे लोकनायक जयप्रकाश अंतराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र , नई दिल्ली द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के हाथो भारत सरकार सामाजिक न्यायमंत्री रामदास अठावले,प्रकाश जावडेकर, संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप की उपस्थिती मे दिया गया।
*माहेश्वरी अखाडा(दिव्य माहेश्वरी शक्ती योगपीठ,बीड)* द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तर पर 20लाख माहेश्वरियो मे से 20 माहेश्वरी को दिव्य पुरस्कार-शरद गोपीदासजी बागडी को लेखन व समाजसेवा हेतु *दिव्य-श्री २०१८* पुरस्कार से संम्मानित।
३) *ग्लोबल अचिवर्स अवार्ड २०१९* , *Global Achiever's Award-2019* *ISO 9001:2015- Certified by United Kingdom(U.K) REGD with M.P. Government* at Bhopal International prestigious Award by Juries
team img

१७ राष्ट्रीय पुरस्कार

1) *वेल्थ क्रियेटर ऑफ द डीकेड-२०१४* मोतीलाल ओसवाल सि लि द्वारा लंबे समय के निवेश की सलाह के लिये
2) *समाजभुषण-२०१५* केंद्रिय मानवाधिकार संगठन, नई दिल्ली-
3) *समाज-रत्न २०१६* केंद्रिय मानवाधिकार परिषद, नई दिल्ली
4) *माहेश्वरी ऑफ द ईयर-२०१६* माहेश्वरी टाईम्स मैगजीन के 6 लाख पाठको द्वारा पुरस्कार के लिए चयन किया गया।
5) भारत विकास परिषद २०१६ प्रांतीय अधिवेशन मे भा.वि.प राष्ट्रीय अध्यक्ष सीतारामजी पारीक व सत्यनारायणजी नुवाल( चेयरमैन-सोलर इं लि) संम्मानित ।
6) *समाज-सेवा-गौरव-२०१७* नागपुर युनिवरसीटी व क्रीडा भारती सालाना कार्यक्रम मे पुरस्कृत किया गया।
7) *राजस्थान-श्री-२०१७* राजस्थान सेवा समीति द्वारा अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सभापती-श्यामजी सोनी, RSS नागपुर संचालक राजेश लोया, महाराषट्र भाजपा प्रवक्ता विधानसभा अध्यक्ष-गिरीश व्यास, विधायक मिलींद माने के हाथो।
8) *संपुर्ण क्रांती पुरस्कार -२०१८,दिल्ली* लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र,दिल्ली द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हाथों संम्मानित।
९) *Times business & Education awards-2018* funtion मे "Trusted Port Folio Consultant2018" का पुरस्कार Times of India द्वारा *अमृता देवेंद्र फडनवीस के हाथो महापौर नंदाताई जिचकर के उपस्थिती मे होटल ली मेरिडीयन* मे दिया गया।
१०) राष्ट्रीय संस्था जीरो माईल फाऊंडेशन द्वारा *जीरो माईल समाज-रत्न2018* का पुरस्कार *पुर्व राज्यमंत्री व वरिष्ठ सांसद दत्ताजी मेघे, महापौर नंदाताई जिचकर, मडिट्रीना हास्पिल सर्जन डाॅ समीर पालटेवार, मुंबई महापौर गीता जैन, हारकोर्ट ऐड डीपी काले व डाॅ सुधीर तारे (अमेरिकन पार्लेमेंटेरियन,वर्ड कांनस्टीट्युशन) के हाथो दिया गया
११) साऊथ सेंट्रल जोन कल्चरल सेंटर मे दिव्यांग बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय डायरेक्टर डाँ. दिपक खीरवाडकर के हाथो लेखन व समाज सेवा कार्यों की उपलब्धियो के लिये विशेष *सीटेशन आँफ औनर २०१९* दिया गया।
१२) *केंद्रीय मंत्री श्री प्रताप चंद्र सारंगी, त्रिपुरा राज्यपाल श्री रमेश बैस,* उत्तर भारत RSS प्रमुख पवन जिंदल हाथों *भारत-श्री-२०१९* - Constitution club of India New Delhi तथा *लोकसभा अध्यक्ष मा.श्री ओमजी बिर्ला व भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री मा.श्री नितीनजी गडकरी द्वारा दिल्ली में बधाई देकर अभिनंदन किया गया।*
१३) म.प्र. राज्य सरकार द्वारा संचालित एक सखा, नेशनल हैरेसमेंट संस्था द्वारा *नेशनल प्राईड अवार्ड -२०१९*
१४) *विदर्भ-रत्न* विदर्भ रत्न संस्था व्दारा
१५) अभी नवम्बर मे मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित संस्थाओं ने भोपाल में *ग्लोबल अचिवर्स अवार्ड २०१९* से संम्मानित किया। व नागपुर विभिन्न संस्थाओं रोटरी क्लब, लायंस क्लब, भारत विकास परिषद,
१६) *नेशन्स प्राईड बुक आँफ रिकॉर्ड* में - *ICONIC Personality of India* मनोनीत किया गया जिसका कार्यक्रम होटल ताज, नयी दिल्ली में केंद्रीय मंत्रीयो के उपस्थिति में किया जायेगा।
१७) *विदर्भ प्राईड अवार्ड-२०२०* व *ब्रांड एंबेसडर विदर्भ* के लिये मनोनीत किया गया।
team img

विशेष उपलब्धि :


*RSS-Krida Bharati के राष्टीय घोष-वादन पुरस्कार संम्मैलन, हेडगेवार भवन, रेशमबाग मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरसंघचालक आदरणीय डाँ.मोहनजी भागवतजी के उपस्थिती मे शरद बागडी की अध्यक्षता मे पुरस्कार वितरण* ।
*केंद्रीय भुतल परिवहन मंत्री मा.श्री नितीनजी गडकरी, वनराई संस्थापक अध्यक्ष गिरीशजी गांधी व शरद बागडी के हाथो क्रीड़ा भारती-RSS के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे महाविद्यालय प्रौफेसरस आदि को पुरस्कार वितरण
*महाराष्ट्र सरकार राज्य मंत्री श्री सुघाकरजी देशमुख द्वारा समाज सेवा, उपलब्धियो के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान*।
*टाईम्स ऑफ इंडिया* ने अपने संपादकिय लेख मे शरदजी को *"PRIDE OF NAGPUR"*. *"ICON OF TODAYS YOUTH"* के टायटल से दो अलंकृत किया।
*महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस,
*महाराष्ट्र परिवहन मंत्री दिवाकर रावटे,
*केंद्रिय भुतल परिवहन मंत्री नितीनजी गडकरी,
*रोटरी डिस्ट्रीक्ट गवरनर, *लायंस डिस्ट्रीक्ट गवरनर,
द्वारा पुरस्कार देकर संम्मानित किया गया
*"जीवन-गौरव संम्मान"* ,भाजपा सांस्कृतिक आघाडी कार्यक्रम भाजपा के चार महामंत्रीयो द्वारा।
logo

Vidarbha’s Pride Book of Records is a record ebook (digital profile) of human achievements where we are dedicated to identify the real hero’s of the society and to honor the most deserving people with an award with fair transparency. website. Feel free to use it for your website.

010-020-0340

vidarbhapride@gmail.com

www.vidarbhapride.com